फिल्म 'धड़क' में जहां प्यार करने वालों के बीच सामाजिक दर्जे की दीवार दिखाई गई थी, वहीं इस बार 'धड़क 2' जात-पात के भेदभाव पर सवाल उठाती है। फिल्म जात व्यवस्था और ऊंच-नीच पर बेस्ड है। फिल्म में सिद्धांत नीलेश का किरदार निभा रहे है, जो छोटी जाति का है। वहीं तृप्ति ने विधि का किरदार निभाया है।
फिल्म 'धड़क 2' का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डिमरी, सौरभ सचदेव, मंजिरी पुपाला, विपिन शर्मा जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 1 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होगी।