टीवी के चर्चित अभिनेता शरद मल्होत्रा इस बार दर्शकों को चौंकाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनकी आने वाली वेब सीरीज़ गलत में वह न सिर्फ अपने लुक से, बल्कि किरदार की गहराई से भी चर्चा में हैं। पहली बार शरद ने Salt-Pepper हेयरस्टाइल अपनाया है, जो उनके किरदार में परिपक्वता, ठहराव और खतरनाक आकर्षण का मिश्रण लेकर आता है।
रॉकेट रील्स और विक्रम भट्ट द्वारा प्रस्तुत इस सीरीज़ की कहानी एक ऐसे रिश्ते पर आधारित है, जिसे समाज गलत मानता है। हाल ही में रिलीज़ हुए पोस्टर में शरद मल्होत्रा और साक्षी शर्मा के बीच एक तीव्र केमिस्ट्री नजर आती है। पोस्टर पर लिखा है:
“लड़की 21 की, पुरुष 45 का, उसके पिता का दोस्त, वह 21 साल की थी। वह 45 साल का था। वह उसके पिता का दोस्त था। वह उससे बहुत प्रभावित थी।
-
शरद की एक्टिंग विरासत में नया अध्याय
शरद मल्होत्रा को हमने बनूं मैं तेरी दुल्हन, नागिन, कसम तेरे प्यार की और विद्रोही जैसे धारावाहिकों में भावनात्मक और जटिल किरदार निभाते हुए देखा है। मगर Galat में वह एक ऐसे क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं, जहां भावनाएं, वासना और नैतिक द्वंद्व एक साथ टकराते हैं।
सीरीज़ का नाम ही Galat है, और यह दर्शकों के मन में पहले ही सवाल खड़े कर चुका है। इस रहस्यमयी रिश्ते की तह में क्या छिपा है? कौन किससे खेल रहा है, और क्यों?