एमा वॉटसन के लाइसेंस पर पहले से ही काफी पॉइंट्स थे, जिसके कारण इंग्लैंड के वायकोम्ब स्थित हाई वायकोम्ब मजिस्ट्रेट कोर्ट ने उनेक खिलाफ ये फैसला सुनाया। एमा वॉटसन पर 1,044 पाउंड (1.20 लाख रुपए) का जुर्माना भी लगाया गया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एमा वॉटसन 31 जुलाई 2024 को ऑक्सफोर्ड के अंदर 30 मील प्रति घंटे की रफ्तार वाले जोन में 38 मील प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी ऑडी कार चलाते पकड़ी गई थीं। क्राइम के समय एमा के ड्राइविंग लाइसेंस पर पहले से ही नौ पेनल्टी पॉइंट थे। पॉइंट्स जमा होने के कारण, उन्हें ड्राइविंग से अयोग्य घोषित कर दिया गया।
कथित तौर पर एमा पांच मिनट की अदालती सुनवाई में उपस्थित नहीं हुईं, लेकिन उनकी अनुपस्थिति में दंड की पुष्टि कर दी गई। एमा के वकील ने कोर्ट को बताया कि वो अब एक स्टूडेंट हैं और अपने ऊपर लगे जुर्माने को भी भर सकती हैं। हालांकि एमा ने खुद पर लगे बैन पर कोई सफाई नहीं दी है।