श्रद्धा कपूर ने नए फोटोशूट में अपने कातिलाना लुक के साथ सभी का दिल जीत लिया है। क्लासिक फैशन सेंस के साथ श्रद्धा मैगजीन कवर पर रफल्स वाले रेड पोल्का-डॉटेड ड्रेस में नज़र आ रही है, जिसे अभिनेत्री ने स्टेटमेंट पॉइंटेड स्टिलेटोस और डैवी मेकप के साथ पूरा किया है और हमेशा की तरह वह बेहद खूबसूरत लग रही है।
श्रद्धा जबकि अपनी तीन बड़ी फिल्मों साहो, छिछोरे और स्ट्रीट डांसर की शूटिंग के लिए एक शहर से दूसरे शहर का सफर कर रही हैं, वही श्रद्धा ने इस शूटिंग के लिए कुछ घंटों के लिए अंताल्या का रुख किया था।