तो, नए साल में यह शो शुरू होने जा रहा है। 1 जनवरी को नहीं क्योंकि उस दिन तो न्यू ईयर पार्टी की थकान भी उतरेगी नहीं इसलिए शो के मेकर्स ने शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 को शुरू करने की जो डेट चुनी है वो है 2 जनवरी 2023। समय होगा रात 10 बजे और इसका प्रीमियर सोनी टीवी पर होगा। उम्मीद है कि बिजनेस आइडियाज वाले शो को पसंद करने वाले ये न्यूज जान उछल पड़े होंगे।
शो में जजेस की लिस्ट लंबी चौड़ी है। आइए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल है। अमित जैन, जो कि कारदेखो के सीईओ हैं। विनीता सिंह, जो शुगर कॉस्मेटिक की को-फाउंडर हैं। अमन गुप्ता, जो बोट लाइफस्टाइल के सीएमओ हैं। पीयूष बंसल, जो लैंसकार्ट डॉट कॉम के कोफाउंडर और सीईओ हैं। इनके अलावा भी कुछ नाम शामिल हैं।