शहनाज गिल ने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' से जबरदस्त शोहरत हासिल की है। शो में शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं, इन दिनों शहनाज अपने वीडियो और तस्वीरों से फैंस को इंटरनेट कर रही है।
इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल के 49 लाख फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर जो भी शेयर करती हैं, वह मिनटों में वायरल हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते है अपनी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए शहनाज गिल कितना चार्ज करती हैं। इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करने के लिए शहनाज जितनी फीस लेती हैं, वह कई फिल्म और टीवी स्टार्स से कहीं ज़्यादा है।
खबरों के अनुसार शहनाज इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं। पहले शहनाज अपने एक पोस्ट के 5 लाख रुपए लेती थी, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपए है। वहीं, शहनाज गिल बड़े ब्रैंड के लिए पोस्ट करने पर 10 लाख फीस चार्च करती हैं।