टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 14 की तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल, जब से टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू करने का ऐलान हुआ है, तभी से मेकर्स इस शो के नए सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं। खबर है कि सलमान अपने पनवेल फार्महाउस पर ही बिग बॉस 14 का प्रोमो शूट करने वाले हैं।
खबरों के मुताबिक, सलमान लगातार 'बिग बॉस' के मेकर्स से बात कर रहे हैं। तमाम कॉन्सेप्ट पर बात चल रही है। साथ ही इस बात पर भी गौर किया जा रहा है कि यदि कोरोना का खतरा जारी रहा तो शो में किस तरह की सावधानियां बरती जाएंगी।
बता दें कि 'बिग बॉस' शो में 300 से ज्यादा क्रू मेंबर्स रात-दिन काम करते हैं। इनमें कैमरापर्सन से लेकर टेक्निशियंस भी शामिल हैं। शो से जुड़े एक सूत्र का कहना है कि 'बिग बॉस 14' की घोषणा जून में ही होनी थी। लेकिन अब जब अमिताभ बच्चन भी 'कौन बनेगा करोड़पति' की शूटिंग घर से कर रहे हैं तो संभव है कि सलमान भी पनवेल फार्महाउस से ही ऐसा कुछ करें।