सोहेल खान के दिमाग में 'शेर खान' नामक फिल्म की योजना लंबे समय से है। अब तक वे इस फिल्म को लेकर आश्वस्त नहीं हैं और स्क्रिप्ट पर ही काम किए जा रहे हैं। जब घर में ही सुपर सितारा हो तो भला बाहर के स्टार्स के साथ कौन काम करे? यही सोच कर सलमान को ध्यान में रख कर सोहेल खान स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, लेकिन अब उनके सुर बदल गए हैं।