छोटी बच्ची भीख मांगती रही, लेकिन शर्लिन चोपड़ा उसे 'हाय' कह कर फोटो खिंचवाती रहीं
वॉलपेपर क्वीन के नाम से लोकप्रिय शर्लिन चोपड़ा का एक वीडियो सामने आया है। एक शॉप से वे निकलती हैं। वहां खड़ी एक छोटी बच्ची जो शर्लिन को जानती भी नहीं थी वह शर्लिन से भीख मांगती है।
शर्लिन उसको 'हाय' कह कर आगे खिसक जाती है। अचानक कुछ फैंस शर्लिन को घेर लेते हैं। शर्लिन उनके साथ फोटो खिंचाती रहीं और बाद में कार में बैठ कर ये जा वो जा।
इस वीडियो पर कई कमेंट्स आए हैं और ज्यादातर लोगों को शर्लिन का यह व्यवहार पसंद नहीं आया। लोगों के मुताबिक शर्लिन को उस बच्ची से इस तरह बचकर निकलना सही बात नहीं थी।
कहा जा सकता है कि शर्लिन इस स्थिति के लिए तैयार नहीं थी और उन्हें कुछ सूझा ही नहीं।