अजय देवगन भले ही फिल्मों में गंभीर किस्म की भूमिकाएं निभाते हैं, लेकिन असल जीवन में वे काफी हंसी-मजाक किया करते हैं। शूटिंग के दौरान अक्सर वे अपनी शरारतों से सह कलाकारों को डराते रहते हैं। उनका ताजा शिकार बनी हैं शिल्पा शेट्टी।
अपनी फिल्म 'शिवाय' के प्रमोशन के लिए अजय एक टीवी शो में पहुंचे। इस शो में शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर जज हैं। दोनों के लिए अजय देवगन उपहार लेकर पहुंचे। गीता कपूर तो गिफ्ट पाकर खुश हो गईं, लेकिन शिल्पा शेट्टी डर गईं।