शादी की सालगिरह मनाने मालदीव पहुंचीं शिल्पा शेट्टी ने शेयर की बोल्ड फोटो

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा संग इन दिनों मालदीव में अपनी शादी की 9वीं सालगिरह मना रही है। हाल ही में शिल्पा ने सोशल मीडिया पर मॉलदीव से बिकनी में तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें शिल्पा काफी ग्लैमरस और बोल्ड नजर आ रही हैं। 
 
शिल्पा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, अगर मेरा बस चले तो मैं हमेशा के लिए यहां बस जाऊं। शिल्‍पा की यह तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही हैं। शिल्‍पा शेट्टी बॉलीवुड की फिटनेस फ्रीक और योगा एक्सपर्ट मानी जाती हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपना वर्कआउट वीडियो शेयर करती रहती हैं।
 
शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ इस वैकेशन को जमकर एन्जॉय कर रही हैं। अपनी वेडिंग एनिवर्सरी से पहले शिल्पा पति राज और बेटे विवान के साथ शिरडी भी गई थीं।
 
वहीं, शिल्पा ने पति राज कुंद्रा को अपनी 9वीं शादी की सालगिरह की बधाई देतें हुए एक फोटो शेयर किया और लिखा, तुम्हारे दिए सरप्राइज और बड़ा दिल मेरे लिए बहुत मायने रखता है। फिर भी मैं कुछ चीजों के लिए तुम्हें शुक्रिया कहना चाहती हूं। हम लोग एक दूसरे के लिए बने हैं। जब तक जिंदा रहूंगी तुमसे प्यार करती रहूंगी। अगर उसके बाद भी कोई जिंदगी होगी तो भी प्यार करूंगी। शादी की नौंवी सालगिरह मुबारक हो।
(Photo- Instagram)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी