राज कुन्द्रा का एडल्ट फिल्मों के मामले में फंसने से शिल्पा शेट्टी को उतना ही झटका लगा जितना कि अन्य लोगों को, या उससे भी ज्यादा। कहते हैं कि शिल्पा को राज के इस बिजनेस के बारे में बहुत कम जानकारी थी। उन्होंने राज को कहा भी था कि यह सब करने की क्या जरूरत थी।