'स्त्री' के आखिरी में दिखाया गया था कि श्रद्धा, प्रेत की कटी चोटी लेकर गांव से चली जाती हैं। लेकिन गांव से स्त्री के जाते ही एक नया प्रेत आ गया है। इस प्रेत का नाम है सरकटा। ट्रेलर की शुरुआत में पंकज त्रिपाठी कहते हैं, 'और चंदेरी पुरान के पन्नों में साफ-साफ लिखा था कि स्त्री के जाते ही वो आएगा। वही जिसने उस वेश्या को मारकर स्त्री बनाया था, जिसे इतिहास सिर्फ एक नाम से जानता है।'
बता दें कि 'स्त्री 2' को अमर कौशिक ने निर्देशित किया है और दिनेश विजन की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्ममें राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और तमन्ना भाटिया नजर आएंगी। यह फिल्म 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।