श्रेया ने लिखा, मेरे प्यारे फैंस, भारी मन से आपको बताना चाहती हूं कि मेरा मुंबई में होने वाला कॉन्सर्ट, जो ऑल हार्ट्स टूर का हिस्सा था और 10 मई 2025 को जिओ वर्ल्ड गार्डन, BKC में होना था, अब देश के हालात को देखते हुए कुछ समय के लिए टाल दिया गया है।
उन्होंने आगे लिखा, ये कॉन्सर्ट मेरे लिए बहुत खास है और मैं आप सभी के साथ एक यादगार शाम बिताने के लिए बहुत उत्साहित थी, लेकिन एक कलाकार और एक नागरिक होने के नाते, इस समय मुझे देश के साथ खड़ा होना जरूरी लगता है। मैं वादा करती हूं कि यह शो कैंसिल नहीं हुआ है, सिर्फ टाला गया है।
श्रेया ने कहा, हम बहुत जल्द फिर मिलेंगे और पहले से ज्यादा मजबूत और एकजुट होकर। नई तारीख जल्द ही बताई जाएगी और जिन लोगों ने टिकट खरीदे है, वे उसी टिकट के साथ नए शो में शामिल हो सकेंगे। समझने और सपोर्ट करने के लिए आप सभी को मैं दिल से धन्यवाद कहती हूं। तब तक, सुरक्षित रहें और एक दूसरे का ख्याल रखें।