पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया हुआ है। आतंकवाद के खिलाफ भारत के इस मिशन की हर कोई सराहना कर रहा है। पूरे पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। वहीं फिल्ममेकर्स के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल रिजस्ट कराने की होड़ मची हुई है।
इन सब के बीच 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की एक फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज हो गया है। निकी विक्की भगनानी फिल्म्स और द कंटेंट इंजीनियर ने 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की एक नई फिल्म की घोषणा की है।
मेकर्स ने फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज किया है। पोस्टर में एक महिला जवान माथे पर सिंदूर लगाती नजर आ रही है। उनके हाथ में एक बंदूक है और आसपास जंग का माहौल नजर आ रहा है। पोस्टर पर ऑपरेशन सिंदूर लिखा नजर आ रहा है।
फिल्म का निर्देशन उत्तम माहेश्वरी करने वाले हैं। फिलहाल फिल्म की कास्ट का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन यह पोस्टर सामने आने के बाद कई यूजर्स भड़क गए हैं। यूजर्स मेकर्स को ट्रोल करने हुए देश के प्रति उनकी संवेदनाओं पर सवाल उठा रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'खुद का और अपने देश का मजाक मत बनाओं।' एक अन्य ने लिखा, शर्म आना चाहिए, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म भी नहीं हुआ और आप अभी से इस चिंताजनक हालात का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।'