पिछले महीने ही खबर थी कि श्रेया सरन रूस के एक टेनिस खिलाड़ी एंड्रे कोसचीव को डेट कर रही हैं। उसके बाद खबर थी कि वे उदयपुर में जल्द ही बड़ी सेरेमनी के तहत शादी करने वाले हैं, उसी बीच यह खबर आ गई कि दोनों ने हाल ही में मुंबई में शादी कर भी ली है।
खबरों के मुताबिक श्रेया और एंड्रे ने उनके लोखंडवाला वाले घर में 12 मार्च को शादी कर ली है। इसमें बहुत खास और करीबी मेहमान शामिल हुए थे। खबर है कि बॉलीवुड से सिर्फ मनोज बाजपई ही मौजूद थे। शादी और गेस्ट की खबरों के साथ यह भी पता चला है कि श्रेया ने अपनी शादी के वक़्त रेडियंट पिंक लहंगा पहना था। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।