शुभ मंगल सावधान बॉक्स ऑफिस पर हुई हिट

शुभ मंगल सावधान की जो कहानी है, शायद ही आज तक हिंदी फिल्मों में दिखाई दी हो। यह एक ऐसे पुरुष की कहानी है जिसे शादी के ठीक पहले अहसास होता है कि वह मर्दाना कमजोरी का शिकार है। लिहाजा वह शादी से इनकार कर देता है, लेकिन उसकी प्रेमिका को इस बात से मतलब नहीं है। वह प्यार को महत्व देते हुए उससे शादी करती है। फिल्म का कंटेंट एडल्ट है, लेकिन इसमें अश्लीलता बिलकुल भी नजर नहीं आई और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल कर हिट फिल्म का तमगा ले लिया है। 
 
फिल्म में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर लीड रोल में हैं, जो बहुत बड़े सितारे नहीं माने जाते। फिल्म का कंटेंट हीरो है। बरेली की बर्फी के बाद शुभ मंगल सावधान के जरिये फिर साबित हुआ है कि अच्छी कहानी हो तो बगैर बड़े सितारों के भी फिल्म हिट हो जाती है, भले ही बजट कम हो। 
 
शुभ मंगल सावधान ने पहले सप्ताह में 24.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे वीकेंड में इस फिल्म ने 7.83 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है जो कि 'पोस्टर बॉयज़' के पहले वीकेंड बिजनेस से भी ज्यादा है। दस दिनों में शुभ मंगल सावधान 31.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी