बॉलीवुड और भोजपुरी अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपनी दूसरी संतान को जन्म दिया है। मुंबई स्थित सूर्या चाइल्ड केअर हॉस्पिटल में 27 नवंबर को उन्होंने बेटे को जन्म दिया। श्वेता ने वर्ष 2013 में अभिनव कोहली से विवाह किया था। श्वेता की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मां और बेटा स्वस्थ है और सब कुछ आसानी से हुआ। अभिनव और श्वेता की यह पहली संतान है। श्वेता ने इसके पहले अभिनेता राजा चौधरी से विवाह किया था। राजा और श्वेता की एक बेटी पलक है। टीवी की दुनिया में श्वेता एक परिचित नाम है। वे बिग बॉस सीजन 4 की विजेता भी रह चुकी हैं।