श्वेता तिवारी ने खुले बाल और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कम्प्लीट किया है। फैंस कमेंट करके श्वेता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक से भी ज्यादा हॉट हैं।' एक अन्य ने लिखा, 'डायरेक्टर कन्फूज हो जाएंगे मां को हीरोइन ले या बेटी को।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'इनकी उम्र घटती जा रही है 42 से 32...32 से 22।'