श्वेता तिवारी के करियर को जिस तरह से आकार मिला है, अभिनेत्री इससे खुश हैं और उन्हें किसी बात का पछतावा नहीं है। श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मैं अपने करियर विकास से बहुत खुश हूं, यहां तक कि मैंने अपने करियर में जो गलतियां की हैं. मैंने उनसे कुछ सीखा है। मुझे अपने करियर में किसी बात का पछतावा नहीं है।
उन्होंने कहा, मैंने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है। मैंने कभी खुद को नीरस नहीं बनाया। बार-बार एक ही तरह की भूमिकाएं नहीं कीं। जब तक मैं काम कर रही हूं तब तक मैं अलग-अलग काम करने जा रही हूं। मेरे लिए पैसा मानदंड नहीं था, बल्कि काम मानदंड था। जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मैं बहुत खुश होती हूं और आगे देखना चाहती हूं।