अपने करियर को लेकर श्वेता तिवारी बोलीं- किसी बात का पछतावा नहीं

सोमवार, 26 जुलाई 2021 (17:01 IST)
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह 2 दशकों से भी अधिक समय से एक्टिंग की दुनिया का हिस्सा हैं। वह इन दिनों रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 11' में नजर आ रही हैं।

 
श्वेता तिवारी के करियर को जिस तरह से आकार मिला है, अभिनेत्री इससे खुश हैं और उन्हें किसी बात का पछतावा नहीं है।  श्वेता तिवारी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, मैं अपने करियर विकास से बहुत खुश हूं, यहां तक कि मैंने अपने करियर में जो गलतियां की हैं. मैंने उनसे कुछ सीखा है। मुझे अपने करियर में किसी बात का पछतावा नहीं है।
 
उन्होंने कहा, मैंने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है। मैंने कभी खुद को नीरस नहीं बनाया। बार-बार एक ही तरह की भूमिकाएं नहीं कीं। जब तक मैं काम कर रही हूं तब तक मैं अलग-अलग काम करने जा रही हूं। मेरे लिए पैसा मानदंड नहीं था, बल्कि काम मानदंड था। जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मैं बहुत खुश होती हूं और आगे देखना चाहती हूं।
 
बता दें कि श्वेता तिवारी ने अभिनय करियर की शुरूआत शो दुश्मन से की थी। लेकिन उन्हें घर-घर पहचान दिलाई बालाजी टेलीफिल्म्स के शो कसौटी जिन्दगी की। इस शो में श्वेता तिवारी ने प्रेरणा का किरदार निभाया था।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी