बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गहराइयां' ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में दीपिका के साथ अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा भी अहम किरदार में हैं।
फिल्म एक रिलेशनशिप ड्रामा है, जिसमें आज के जमाने के रिश्ते की उलझनों और इसकी अंदरूनी परतों, युवाओं के जीवन के खास पहलुओं और अन्मुक्त होकर अपनी मर्जी से जिंदगी बिताने की इच्छा को दिखाया गया है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के बीच जमकर बोल्ड सीन भी है।
दरअसल, यह वीडियो 'द कपिल शर्मा शो' का है, जहां 'गहराइयां' की स्टारकास्ट फिल्म का प्रमोशन करने पहुंची थी। वीडियो में सिद्धांत कहते हैं कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद गांव से उनके चाचा का फोन आया। उन्होंने भोजपुरी में पूछा कि किस करते हुए तुमने दीपिका पादुकोण के होंठों को छुआ था या बीच में शीशा रखा गया था?
सिद्धांत ने बताया, पापा ने इसका जवाब देते हुए बोला, 'यार इसका जवाब मैं क्या दूं?' हमने अपने-अपने में कमरे में जाकर इसके बाद ट्रेलर देखा था। सिद्धांत कहते हैं चाचा की उम्र लगभग 50 साल होगी।