बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी बीते कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। सिद्धांत का नाम काफी वक्त से अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा संग जुड़ रहा था। लेकिन इसके बाद उनका नाम पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर संग जुड़ने लगा।
सारा और सिद्धांत को अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते हुए भी स्पॉट किया गया। लेकिन अब खबर आ रही है कि दोनों का प्यार परवान चढ़ने से पहले ही खत्म हो गया है। बताया जा रहा है कि एक महीने के भीतर ही सारा और सिद्धांत का ब्रेकअप हो गया है।
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धांत ने सारा संग रिलेशन को खत्म करने का फैसला किया है। दोनों ने हाल ही में एक-दूसरे के परिवार से मुलाकात कर ली थी। इसके बाद सिद्धांत ने ब्रेकअप करने का फैसला लिया।
हालांकि इनके ब्रेकअप की क्या वजह है, ये मालूम नहीं हो सकी। मगर परिवार से मिलने के बाद ये खबर सामने आई है, जिस कारण अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। कहा जा रहा है कि दोनों के प्यार को परिवार की मंजूरी नहीं मिली।
सारा तेंदुलकर का नाम पहले क्रिकेटर शुभमन गिल से भी जुड़ा था। लेकिन शुभमन ने इसे अफवाह बताते हुए था कि वह अपने प्रोफेशनल करियर पर ध्यान दे रहे हैं और किसी को डेट नहीं कर रहे हैं। इसके बाद शुभमन का नाम एक्ट्रेस अवनीत कौर संग जुड़ गया।