सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की फिल्म धड़क 2 ने पहले वीकेंड किया इतना कलेक्शन

WD Entertainment Desk

सोमवार, 4 अगस्त 2025 (12:16 IST)
बॉक्स ऑफिस पर इन‍ दिनों जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। अहान पांडे-अनीत पड्डा की फिल्म 'सैयारा' जहां कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। वहीं इस फिल्म के तूफान के बीच 1 अगस्त को सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' और अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज हुई है। 
 
सिद्धांत-तृप्ति की लव स्टोरी मूवी 'धड़क 2' को दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से बेहद कम कलेक्शन किया था। फिल्म ने पहले दिन 4.31 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dharma Productions (@dharmamovies)

दूसरे दिन 'धड़क 2' के कलेक्शन में थोड़ा इजाफा देखने को मिला। शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 4.78 करोड़ रुपए रहा। वहीं अब फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है। 
 
ALSO READ: धड़क 2 रिव्यू: जातिवाद की सच्चाई और रोहित वेमुला से लेकर जींस पहनने तक की कड़वी हकीकत
फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा मिला है। 'धड़क 2' ने तीसरे दिन 5.04 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 14.13 करोड़ रुपए हो गया है। 
 
बता दें कि ‘धड़क 2’ दो अलग-अलग जाति वर्ग से आने वाले लोगों की प्रेम कहानी है। फिल्म में जातिगत व्यवस्था के मुद्दे को उठाया गया है। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। बतौर निर्देशक ये शाजिया की पहली फिल्म है। सिद्धांत और तृप्ति के अलावा फिल्म में नासिर हुसैन, सौरभ सचदेवा और विपिन शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी