इस पर राघव मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'देंगे, आपको देंगे... जल्द ही खुशखबरी देंगे'। जिसे सुनकर परिणीति भी चौंक गईं। फिर राघव कहते हैं, 'देंगे, कभी तो देंगे ही।'
परिणीति ने बताया कब हुई थी राघव से पहली मुलाकात
परिणीति ने बताया कि उनके भाई पहले से ही राघव के फैन थे और वह राघव से लंदन के एक इवेंट में पहली बार मिली थीं। जैसे ही दोनों की मुलाकात हुईंल राघव ने उन्हें अगले दिन ब्रेकफास्ट डेट के लिए बुला लिया। हालांकि इस डेट पर दोनों के साथ 15 लोग और भी थे।