जल्द गुड न्यूज देंगे, कपिल शर्मा के शो में राघव चड्ढा ने बताई परिणीति चोपड़ा संग बेबी प्लानिंग

WD Entertainment Desk

रविवार, 3 अगस्त 2025 (16:17 IST)
बॉलीवुड के लवली कपल में से एक परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा हाल ही में 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंचे। शनिवार को टेलीकास्ट हुए इस एपिसोड में कपिल शर्मा ने दोनों से पहली मुलाकात से लेकर शादी के बाद की जिंदगी और फैमिली प्लानिंग पर बात की। 
 
इस दौरान राघव चड्ढा ने पेरेंट्स बनने के सवाल पर जो जवाब दिया उससे सभी खुश हो गए। कपिल शर्मा ने एक किस्सा सुनाया कि कैसे शादीके बाद उनकी मां ने गिन्नी को देखते ही दादी बनने की इच्छा जाहिर कर दी थी। इसके बाद कपिल ने राघव और परिणीति से पूछा कि क्या उनके साथ भी ऐसा कुछ हुआ है? 
 
इस पर राघव मजाकिया अंदाज में कहते हैं, 'देंगे, आपको देंगे... जल्द ही खुशखबरी देंगे'। जिसे सुनकर परिणीति भी चौंक गईं। फिर राघव कहते हैं, 'देंगे, कभी तो देंगे ही।' 
 
परिणीति ने बताया कब हुई थी राघव से पहली मुलाकात 
परिणीति ने बताया कि उनके भाई पहले से ही राघव के फैन थे और वह राघव से लंदन के एक इवेंट में पहली बार मिली थीं। जैसे ही दोनों की मुलाकात हुईंल राघव ने उन्हें अगले दिन ब्रेकफास्ट डेट के लिए बुला लिया। हालांकि इस डेट पर दोनों के साथ 15 लोग और भी थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी