बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान जब-जब पर्दे पर साथ नजर आए हैं फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है। वहीं अब यह जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर साथ धमाल मचाती नजर आने वाली है। यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' में सलमान खान और शाहरुख खान साथ नजर आने वाले हैं।
'टाइगर वर्सेज पठान' की भले ही यशराज फिल्म्स ने अभी तक ऑफिशियल घोषणा नहीं की हो, लेकिन कंफर्म माना जा रहा है कि यह फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आ जाएगी। बताया जा रहा है कि 'टाइगर वर्सेज पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद करेंगे। सिद्धार्थ आनंद ने यशराज फिल्म्स की पिछली फिल्म 'पठान' का भी निर्देशन किया है।
बता दें कि शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म 'पठान' में सलमान खान कैमियो करते नजर आए थे। वहीं अब शाहरुख खान, सलमान की अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' में कैमियो करते दिखेंगे। इसके बाद यह दोनों सुपरस्टार 'टाइगर वर्सेज पठान' में नजर आएंगे।