एक्टर सिद्धार्थ ने एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- माता-पिता को 20 मिनट परेशान किया...

WD Entertainment Desk

बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (14:56 IST)
साउथ और बॉलीवुड फिल्मों के एक्टर सिद्धार्थ अक्सर चर्चा में रहते हैं। सिद्धार्थ सोशल मीडिया पर बेबाकी के साथ अपनी बात रखते हैं। हाल ही में सिद्धार्थ ने एयरपोर्ट ऑथोरिटीज पर गंभीर आरोप लगाया है। 

 
सिद्धार्थ का कहना है कि मदुरै हवाईअड्डे पर सुरक्षा अधिकारियों ने उन्हें और उनके माता-पिता को प्रताड़ित किया है। सिद्धार्थ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पूरी घटना की जानकारी देते हुए नाराजगी जाहिर की है।
 
सिद्धार्थ ने कहा, सीआरपीएफ सुरक्षाकर्मियों ने मदुरै हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच के दौरान उनके माता-पिता को अपने बैग से सिक्के निकालने के लिए कहा। बार-बार उनसे हिंदी में बातचीत की और अनुरोध किए जाने के बावजूद अंग्रेजी में बात करने से इनकार कर दिया। 
 
सिद्धार्थ ने कहा, जब उनके माता-पिता ने विरोध किया, तो सुरक्षाकर्मियों ने जवाब दिया, 'भारत में, ऐसा ही होता है।' सीनियर सीटीजन होने के बावजूद उनके माता-पिता को 20 मिनट तक परेशान किया गया। बेकार लोग अपना पॉवर दिखा रहे हैं। 
 
बता दें कि सिद्धार्थ साउथ सिनेमा के बड़े स्टार है। उन्होंने साल 2003 में फिल्म बॉयज से एक्टिंग में डेब्यू किया था। वह आखिरी बार फिल्म 'महा समुद्रम' में नजर आए थे। वह लज्द ही फिल्म 'इंडियन 2' में दिखेंगे। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी