जब नशे की हालत में करण जौहर की पार्टी से निकलीं सीमा सजदेह, ऐसा था बेटे निर्वाण का रिएक्शन

WD Entertainment Desk

बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (13:06 IST)
बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोरा इन दिनों अपने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो में मलाइका अपने कई सीक्रेट्स बताती नजर आ रही हैं। वहीं शो में आने वाले गेस्ट भी अपनी लाइफ से जुड़ी कई रोचक बातें शेयर कर रहे हैं। 

 
शो के लेटस्ट एपिसोड में सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह शामिल हुई। शो में सीमा सजदेह ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी बातें की। सीमा ने इस बात का भी खुलासा किया कि जब नशे की हालत में करण जौहर की पार्टी से निकलते हुए उनका वीडियो वायरल हुआ तो उनके बेटे का कैसा रिएक्शन था।
 
 
मलाइका अरोरा ने शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में सीमा सजदेह से पूछा, 'मैंने एक वीडियो देखा, मुझे यकीन है कि वो वीडियो निर्वाण ने भी देखा होगा। 
 
मलाइका के इस सवाल पर सीमा ने जवाब दिया, 'निर्वाण ने मेरा वीडियो देखने के बाद मुझे कॉल किया थश। उसने वीडियो के बारे में कुछ नहीं कहा, लेकिन उसने पूछा कि- क्या ड्रेस थी वो? फिर मैंने निर्वान से पूछा कि तुम्हें उस वीडियो के बारे में कुछ और नहीं बोलना?' 
 
सीमा सजदेह ने कहा, सच कहूं तो उस वीडियो के वायरल होने के बाद 2 दिन तक मैं नर्क में जी रही थी। ये सब करते हैं, मैं इससे इंकार नहीं करती। सिर्फ मैं ही ऐसी इडियट नहीं थी, जो ऐसे चल रही थी।
 
बता दें कि सीमा सजदेह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इस वीडियो में वह नशे की हालत में करण जौहर की पार्टी से बाहर निकलती नजर आ रही थक्षं। बाहर निकलने के बाद सीमा ने पैपराजी को पोज भी दिए। हालांकि, तब वो इतने नशे में थीं कि ठीक से खड़ी भी नहीं हो पा रही थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी