क्या सिद्धार्थ शुक्ला की बॉडी को लेकर दीवानगी भारी तो नहीं पड़ी!

शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (15:15 IST)
सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक हुई मौत से सभी हैरान है। वे मात्र 40 साल के थे और हार्ट अटैक से चल बसे। इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक आना और उससे बच नहीं पाना कई तरह के सवाल खड़े करता है। 
 
सिद्धार्थ को कोई बीमारी नहीं थी, न वे स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह थे। खाने-पीने, फिटनेस और सोने-उठने को लेकर कभी लापरवाही नहीं बरतते थे। ऐसे में दिल का दौरा पड़ना आश्चर्य की बात है। 
 
सवाल है कि वे जरूरत से ज्यादा कसरत तो नहीं कर रहे थे? बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ जिम में 3 से 4 घंटे कसरते करते थे। कई बार तो इससे भी ज्यादा। यहां तक कि उन्हें कई बार बुखार भी आ जाता था। 
 
उन्हें डॉक्टर्स ने कम कसरत करने की सलाह भी दी थी, लेकिन सिद्धार्थ इस सलाह पर ज्यादा दिनों तक अमल नहीं करते थे। बॉडी के प्रति दीवानगी उनमें जरूरत से ज्यादा थी। हालांकि उनकी पीआर टीम इन बातों को खारिज करती है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी