डॉक्टरों को नहीं मिली सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की कोई अस्वाभाविक वजह

शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (15:03 IST)
बिग बॉस 13 विनर और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत से हर कोई सदमे में हैं। करीब 4 घंटे तक सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम चला था, जिसकी वीडियोग्राफी भी करवाई गई थी।
 
सिद्धार्थ शुक्ला की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने राय नहीं दी है। हिस्टोपैथोलॉजी स्टडी और केमिकल एनालिसिस से एक्टर की मौत की वजहों का पता चलेगा। विसरा को सुरक्षित रखा गया है। बताया गया है कि सिद्धार्थ के शरीर पर बाहरी या भीतरी चोट के निशान नहीं हैं।
 
वहीं अब एनडीटीवी की खबर के अनुसार, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के लिए कोई भी अस्वाभाविक वजह नही मिली है। ऑटोप्सी में कोई भी चोट के निशान नहीं मिले थे। विसरा के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे।
 
सिद्धार्थ शुक्ला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर 5 डॉक्टरों के सिग्नेचर हैं। कूपर अस्पताल के 3 एक्सपर्ट डॉक्टर ने उनका पोस्टमॉर्टम किया है। मुंबई पुलिस सिद्धार्थ के विसरा को फॉरेंसिक जांच के लिए कलिना फॉरेंसिक लैब भेजने वाली है। यहां से आने वाली हिस्टोपैथोलॉजिकल रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कि मौत हार्टअटैक से हुई है या किसी और वजह से। 
 
सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां के साथ मुंबई के ओशिवारा में रहते थे। सिद्धार्थ ने रात साढ़े तीन बजे बैचेन महसूस की। इस बात की जानकारी उन्होंने अपनी मां को दी। सिद्धार्थ सीने में दर्द भी महसूस कर रहे थे। जिसके बाद उनकी मां ने उन्हें पानी पानी पिया, फिर वो सो गए। उसके बाद सिद्धार्थ नहीं उठे। 
 
जब वह सुबह भी नहीं उठे तो उनकी मां ने सिद्धार्थ की बहन और डॉक्टर को फोन लगाया। डॉक्टर ने घर आकर सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद सिद्धार्थ को अस्पताल ले जाया गया जहां पर 10.30 पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी