साथ ही सिद्धार्थ के हाथों कीं उंगलियों पर क्रॉस (क्रिश्चियन), अल्लाह (मूसलमान), वाहेगुरु (सिख), ॐ (हिन्दू) इन चारों धर्म के ईश्वर के प्रतीक यानी टैटू दिखाई देते है, इससे यह फिल्म कही ना कही 'सर्व धर्म समभाव' का संदेश देती नज़र आ रही है।
यह टैटू देख, इस विषय पर बनी सुपरहिट फ़िल्म 'अमर अकबर एन्थॉनी' की याद दिला देती है। फिल्म एक विलेन के बाद, सिद्धार्थ और रितेश देशमुख एक बार एक-दूसरे के अपोज़िट दिखाई देंगे, वहीं तारा सुतारिया भी मुख्य किरदार में नज़र आएंगी।
मिलाप ज़वेरी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म को भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार, कृष्ण कुमार (टी-सीरीज) मोनिशा अडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल अडवाणी ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 15 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।