इनका सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है। इसमें सिद्धार्थ शुक्ला उनका हाथ पकड़े हुए हैं और दूसरे शख्स ने उनके पैर पकड़ रखे हैं। इसके बाद एक्टर्स द्वारा 27 बार काउंटिंग की जाती है और फिर शहनाज गिल को वे पूल में फेंक देते हैं।
इसके अलावा शहनाज गिल ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन के कुछ और वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिसमें केक कटिंग वाला नजारा भी है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में शहनाज अपनी फैमिली के साथ नजर आ रही हैं और सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज के ठीक पीछे खड़े नजर आ रहे हैं।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की जोड़ी को लोग 'बिग बॉस 13' में खूब पसंद करते थे। कई फैंस ऐसे हैं जो उन्हें हमेशा साथ में देखना चाहते हैं। फैंस इस जोड़ी को प्यार से सिडनाज कहकर बुलाते हैं। हाल ही में सिद्धार्थ और शहनाज गोवा गए थे, जहां उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो की शूट किया। दोनों अक्सर कहीं न कहीं साथ दिख ही जाते हैं।