न सात फेरे-न निकाह, सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल करेंगे रजिस्टर्ड मैरिज, इस दिन होगा रिसेप्शन!

WD Entertainment Desk

बुधवार, 12 जून 2024 (11:33 IST)
Sonakshi Sinha Zaheer Iqbal marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। हालांकि इसे लेकर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
वहीं अब खबर आ रही हैं कि सोनाक्षी और जहीर न तो सात फेरे लेंगे और न ही निकाह करेंगे। दोनों रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे।  23 जून की शाम हो की कपल एक रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा, जिसमें तमाम बॉलीवुड सेलेब्स शामिल होंगे। 
 
खबरों के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा की एक दोस्त ने जूम को बताया कि मुझे 23 जून की शाम को कपल के साथ जश्न मनाने का निमंत्रण मिला है, लेकिन रियल वेडिंग का कोई जिक्र नहीं है। जहां तक मुझे पता है, वे पहले ही एक रजिस्टर्ड वेडिंग कर चुके हैं या 23 जून की सुबह ऐसा कर सकते हैं। लेकिन कोई बड़ी शादी नहीं होने जा रही है, बस एक पार्टी होगी।
 
बताया जा रहा है कि 22 जून को सोनाक्षी सिन्हा के जूहू स्थित घर पर पारिवारिक समारोह होगा। इस समारोह में केवल दोस्तों और परिवार के लोगों को ही आमंत्रित किया गया है। इसके बाद 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज के बाद शाम को दक्षिण मुंबई के रेस्टोरेंट बैस्टियन में रिसेप्शन होगा। 
 
बता दें कि जहीर इकबाल सलमान खान के दोस्त इकबाल रतनसी के बेटे हैं। उन्होंने सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'नोटबुक' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वहीं सोनाक्षी ने भी अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म 'दबंग' से की थी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी