सोनाक्षी सिन्हा का किसिंग और इंटीमेट सीन करने पर साफ इनकार, बोलीं- अच्छे एक्टर को हमेशा काम मिलेगा...

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 10 मई 2024 (17:00 IST)
Sonakshi Sinha on No Kissing Policy: संजय लीला भंसाली की हालिया रिलीज वेब सीरीज 'हीरामंडी : द डायमंड बाजार' की हर कोई तारीफ कर रहा है। इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख फरदीन खान और शेखर सुमम जैसे कलाकार शामिल हैं। 
 
'हीरामंडी' में सोनाक्षी सिन्हा ने दोहरी भूमिका निभाई है। सोनाक्षी सिन्हा ने रेहाना और फरीदान की भूमिका निभाई है, जो मां बेटी होती हैं। सोनाक्षी के इन किरदारों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। हीरामंडी की सक्सेस के बाद से ही सोनाक्षी सुर्खियों में हैं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि वो फिल्म में कभी भी किसिंग या इंटिमेट सीन नहीं करेंगी। ईटाइम्स संग बात करते हुए सोनाक्षी ने फिल्मों में किसिंग सीन और इंटिमेट सीन को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मैं अपनी 35वीं फिल्म कर रही हूं और अभी भी इस बात पर टिकी हुई हूं कि मैं किसिंग सीन या इंटिमेट सीन नहीं करूंगी।
 
सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, अच्छे एक्टर को हमेशा काम मिलेगा। अपने पूरे करियर में मुझे नहीं लगता कि मैंने किसिंग सीन या इंटीमेट सीन की वजह से कोई चीज खोई हो। मैंने हमेशा अपने निर्देशक, फिल्म निर्माता और जिनके साथ मैं काम करती हूं, साफ-साफ कहा है कि 'यह कुछ ऐसा है जिसे करने में मैं सहज नहीं हूं' यह पूरी तरह आप पर निर्भर है। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, यदि आपको फिर भी लगता है कि एक एक्टर के तौर पर मैं फिल्म में अच्छा कर सकती हूं, तो फिर साथ में काम करते हैं। नहीं तो आप किसी और एक्टर के पास जाने के लिए फ्री हैं, जो ऐसे सीन्स करने में कंफर्टेबल हो। इसलिए, ऑप्शन हमेशा खुला है, आप किसी के साथ भी काम कर सकते हैं। 
 
संजय लीला भंसाली की तारीफ करते हुए सोनाक्षी ने कहा, संजय सर ऐसे व्यक्ति हैं, जो आपको चुनौती देते हैं और आपको खुद का बेस्ट वर्जन बनने के लिए प्रेरित करते हैं और मुझे लगता है कि उन्होंने मेरे साथ यही किया है। मैं बहुत अधिक धैर्यवान और अधिक फ्लेक्सिबल हूं। मैंने ऐसी अद्भुत महिलाओं के साथ काम किया। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला। 
 
बता दें कि 'हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार' में सोनाक्षी सिन्हा ने ख्वाबगाह की मुख्य वैश्या 'फरीदन जान' का किरदार निभाया है, जो 'रेहाना' और 'जुल्फिकार' की बेटी है। सोनाक्षी अब हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'काकुडा' में दिखाई देंगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी