यूट्यूबर सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में डिनो मोरिया ने कहा, हमारी कभी कोई रायवलरी नहीं रही। हम एक-दूसरे से बातें करते थे और एक-दूसरे के साथ मस्ती करते थे। लोगों के मन में हमारे बीच दुश्मनी की बात तब शुरू हुई, जब मेरा बिपाशा से ब्रेकअप हो गया और उन्होंने बिपाशा को डेट करना शुरू कर दिया।
उन्होंने कहा, लोग सोचने लगे कि वह मेरी गर्लफ्रेंड को डेट कर रहा है, इसलिए रायवलरी थी, मीडिया ने भी इसे हवा दी। लेकिन कभी कोई मतभेद नहीं हुआ। हम दोनों अपने-अपने रास्ते पर चल पड़े हैं। कल ही मैंने जॉन को मैसेज किया था कि क्या हम बाइक राइड या फिर कॉफी के लिए जा रहे हैं? मुझे नहीं लगता कि हमारे बीच कोई रायवलरी है।
जॉन अब्राहम को लेकर डिनो ने कहा, मुझे यह देखकर खुशी हो रही है कि वह आज कहां हैं। क्योंकि उस समय जब हम शुरुआत कर रहे थे तो लोग कहते थे कि मॉडल एक्टिंग नहीं कर सकते और हमने उन्हें गलत साबित कर दिया। जॉन ने वास्तव में अच्छा परफॉर्म किया है। मेरा उसको सलाम है।
डिनो मोरिया ने खुलासा किया कि उनसे ब्रेकअप के बाद बिपाशा एक साल तक सिंगल थीं। उन्होंने कहा, मैं सालों बाद इसे स्पष्ट कर रहा हूं। मेरा और बिपाशा का ब्रेकअप हो गया था और लगभग एक साल बाद उन्होंने (जॉन और बिपाशा) डेटिंग शुरू कर दी। मैंने भी किसी और को डेट करना शुरू कर दिया था। तो फिर कोई दुश्मनी क्यों होगी? लोगों को लगा कि जॉन मेरी गर्लफ्रेंड को ले गया, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। हम तीनों बातें करते थे, पर लोगों ने इसे कुछ और बना दिया।