हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान सोनाक्षी ने कहा, मेरी हमेशा से यही कोशिश रही है कि जब भी मेरी बात हो तो वो मेरे काम को लेकर हो लेकिन हां लोगों को जिज्ञासा तो रहती ही है। वे यह जानना चाहते हैं कि मेरी लाइफ में क्या चल रहा है और इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें भी लगाते रहते हैं।
सोनाक्षी ने कहा, जब तक मैं खुद नहीं चाहूंगी तब तक अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को कुछ भी नहीं बताउंगी। मैं ऐसी ही हूं और यही गुण आपको मेरे सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलेंगे। मैं सोशल मीडिया पर सिर्फ वही शेयर करती हूं, जो मैं शेयर करना चाहती हूं और इसके अलावा कुछ और नहीं।