वहीं फैंस बॉलीवुड के तीनों खान स्टार्स यानि शाहरुख, सलमान और आमिर खान को इस शो में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खबरें थी कि शाहरुख इस सीजन में शामिल हो सकते हैं। हालांकि अब खबरें हैं कि शाहरुख मौजूदा सीजन में शामिल नहीं होंगे। अब इसके पीछे की वजह सामने आई है।
बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान करण जौहर ने बताया कि आमिर आएंगे, हां। शाहरुख के बारे में मुझे लगता है कि उन्हें पठान के टाइम पर धमाका करना चाहिए। मुझे पता है कि वह अभी कुछ नहीं कर रहे हैं। मीडिया की नजरों से दूर हैं। और मुझे लगता है कि यह सही निर्णय है। क्योंकि जब पठान आएगी तब वो बॉक्स ऑफिस पर सूनामी लाएगी।
बता दें कि शाहरुख खान पहली बार साल 2004 में काजोल संग कॉफी विद करण में नजर आए थे। इसके अलावा वह अपनी पत्नी गौरी और आलिया भट्ट, रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन के साथ भी करण के शो में शिरकत कर चुके हैं।