इस वीडियो में सोनाली ने बताया कि पानी के अंदर एक्सरसाइज करना बहुत ही कठिन होता है लेकिन यह नॉर्मल कंडिशन में होता तो बहुत आसान था। सोनाली ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, चेतावनीः जितना देखने में यह आसान दिखता है, उतना आसान है नहीं। मेरी नई एक्वा थेरेपी ट्रेनिंग सेशन बहुत टफ है लेकिन यह बहुत आसान होता यदि इसे नॉर्मल कंडिशन में करती। मेरे नई नॉर्मल कोशिश इसका समाधान करने में लगी है और मैं कोई बहाना नहीं बना रही हूं।