रोहित शेट्टी की इस फिल्म में नजर आएंगी सोनम कपूर, मुलाकात का दौर जारी

गुरुवार, 31 जनवरी 2019 (12:05 IST)
रोहित शेट्टी इस समय बॉलीवुड के सबसे कामयाब फिल्ममेकर हैं। उनके द्वारा बनाई गई फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल कर रही हैं। 
 
रोहित द्वारा निर्देशित पिछली फिल्म 'सिम्बा' उनके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुई। इस फिल्म ने भारत से लगभग 240 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और विदेश में भी सफलता हासिल की। रणवीर सिंह और सारा अली खान इस फिल्म में लीड रोल में थे। 


 
सिम्बा के आखिरी में रोहित ने अपनी अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' की भी झलक दिखलाई। इस फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं और यह फिल्म 2019 के आखिरी शुक्रवार को रिलीज होगी।

ALSO READ: डब्बू रतनानी कैलेंडर 2019 : सनी लियोनी से लेकर जाह्नवी कपूर तक ने बिखेरे अपने हुस्न के जलवे

सूर्यवंशी में हीरोइन कौन होंगी? यह सवाल लगातार परेशान कर रहा है। कई हीरोइन रोहित की इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं। खबर है कि रोहित और सोनम कपूर को लगातार मुलाकात करते हुए पिछले दिनों देखा गया है। 


 
मुलाकात का दौर जारी 
इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि सोनम कपूर इस फिल्म में हीरोइन के बतौर नजर आ सकती हैं। सूत्रों के अनुसार सोनम और रोहित ने पिछले दिनों कई बार मुलाकात की। ये मुलाकात सूर्यवंशी के लिए है या किसी और फिल्म के लिए ये कहा नहीं जा सकता, लेकिन इस समय रोहित सूर्यवंशी बना रहे हैं इस कारण माना जा रहा है कि रोहित और सोनम सूर्यवंशी की स्क्रिप्ट और सोनम के रोल की चर्चा कर रहे हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी