हाल ही में उन्होंने ऐसा खुलासा किया कि उनकी बेबाकी फिर से सामने आई। मौका था राजीव मसंद का एक चैट शो जिसमें दौरान आलिया भट्ट, राधिका आप्टे, विद्या बालन, अनुष्का शर्मा भी मौजूद थीं। इसी शो पर सोनम ने माना कि बचपन में उनके साथ छेड़छाड़ हुई थी। उन्हें इसका अहसास है और यह बहुत ही तकलीफ पहुंचाने वाला अनुभव रहा। इस दौरान सोनम काफी भावुक हो गईं।