सोनू के टीटू की स्वीटी का गणित :
यह फिल्म 30 करोड़ रुपये में बनी है। प्रिंट्स और पब्लिसिटी पर 10 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इस तरह से 40 करोड़ रुपये में फिल्म तैयार हुई। इसमें से 12 करोड़ रुपये विभिन्न राइट्स के जरिये वसूल हो गए हैं। बची रकम वसूलने के लिए फिल्म को 56 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना पड़ेगा। जिस तरह से फिल्म ने शुरुआत की है उसे देख लग रहा है कि यह फिल्म इस आंकड़े तक पहुंच जाएगी।