इन फोटो के साथ कविता ने बहुत ही उम्दा संदेश भी दिया है। कविता ने उन लड़कियों को समझाने की कोशिश की है जो मॉडल और एक्ट्रेस को बेहद खूबसूरत मानती हैं और अपने फिगर, बर्थ मार्क, वजन या शरीर पर दाग धब्बों के कारण कॉन्शस रहती हैं।
कविता ने लिखा है कि लड़कियां बिकिनी तो पहनना चाहती हैं, लेकिन अपने शरीर को लेकर उन्हें झिझक रहती है। वजन, शरीर पर दाग आदि के कारण वे बिकिनी नहीं पहनती हैं।