कुछ दिन पहले टीवी शो 'बेगूसराय' के एक्टर राजेश करीर का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह लोगों से आर्थिक मदद करने की गुहार लगा रहे थे। अब राजेश की मदद के लिए सोनू सूद सामने आए हैं। सोनू ने उनकी मदद करने का वादा किया है।
खबरों के अनुसार राजेश करीर ने बताया कि सोनू सूद ने उनसे फोन पर बात की और मेरी समस्याओं के बारे में पूछा। सोनू ने उनसे कहा कि जब भी वो जाना चाहें उससे दो दिन पहले उन्हें फोन करके बता दें। ताकि वो उनके और उनके परिवार के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था कर सकें। सोनू सूद के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना हो रही है।