कोरोना वायरस के कहर से पूरी दुनिया परेशान है। इस महामारी से लड़ने के लिए बॉलीवुड सिलेब्स दिल खोलकर मदद कर रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भी पिछले कुछ समय से लॉकडाउन में फंसे लोगों को खाना प्रदान करा रहे हैं। अब रमजान के पवित्र महीने के दौरान सोनू सूद ने मुंबई में रोजाना 25,000 से अधिक भोजन किट प्रदान करने का फैसला किया है।
सोनू सूद ने कहा, 'समय आज बहुत मुश्किल है तो हममें से प्रत्येक के लिए एक-दूसरे के लिए खड़ा होना बहुत महत्वपूर्ण है। इस पहल के माध्यम से, मैं उन सभी की मदद करूंगा जो इस अवधि के दौरान रोजा रखेंगे और हम विशेष भोजन किट प्रदान करेंगे ताकि वे पूरा दिन रोजा रखने के बाद भूखे न रहें। इस पहल के सहारे बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक जैसे राज्यों से आए माइग्रेंटस को मदद मिलेगी।'
इससे पहले, सोनू ने जरूरतमंदों की मदद के लिए राशन अभियान शुरू किया था। अपने दिवंगत पिता शक्ति सागर सूद के नाम पर शक्ति अन्नदानम नामक पहल के तहत सोनू का मकसद मुंबई में रोजाना 45,000 से अधिक लोगों को खाना खिलाना है। उन्होंने जुहू स्थित अपने होटल को डॉक्टरों, नर्सों और पैरा मेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए ऑफर किया था।