वरुण धवन के दोस्त अर्जुन कपूर ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया है। अर्जुन कपूर ने दोनों की एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है जिनमें दोनों काफी यंग नजर आ रहे हैं। अर्जुन कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बैड बॉयज फॉर लाउफ, इस केस में बुरे हेयरकट्स भी। हैप्पी बर्थडे वरुण धवन, जो कि कंटेंट परफेक्ट बनाता है, आज कल नया-नया रैपर भी है और हमेशा नटखट बालक रहेगा।