अब दिल्ली के रिटायर्ड एसीपी वेदभूषण का का कहना है कि यह सोची-समझी साजिश हो सकती है। उन्हें यह संदेह है कि इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी हाथ हो सकता है जिसकी भारत को अरसे से तलाश है। दाऊद की दुबई में अच्छी चलती है और प्रिंस फैमिली से भी उसके अच्छे संबंध है।