क्रिकेटर विराट कोहली की लोकप्रियता पर किसी को शक नहीं है और अब बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने भी विराट को हॉट बता दिया है। ये कोई और नहीं बल्कि करीना कपूर खान है, जो इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। पता नहीं यह बात अनुष्का शर्मा को पता चली या नहीं।
प्रमोशन के दौरान करीना से पूछा गया कि किस क्रिकेटर को वे हॉट मानती हैं, तो उन्होंने विराट का नाम लिया। उन्होंने कहा कि विराट की फिटनेस से वे बेहद प्रभावित हैं। उन्हें सनराइज़र्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन भी बेहद पसंद हैं। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वे सैफ अली खान को सबसे ऊपर रखती हैं।