बुधवार को होगा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार

मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (20:40 IST)
बॉलीवुड की अदाकारा श्रीदेवी का अंतिम संस्कार कल यहां दोपहर बाद किया जाएगा। यह जानकारी उनके परिवार ने एक बयान में दी। परिवार ने एक विस्तृत बयान में कहा कि अंतिम संस्कार के लिए ले जाए जाने से पहले श्रीदेवी का शव लोखंडवाला में सेलब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा जिससे कि लोग उनके प्रति अंतिम सम्मान व्यक्त कर सकें।

बयान में कहा गया, ‘खुशी, जाह्नवी, बोनी कपूर, समूचे कपूर और अय्यप्पन परिवारों की ओर से मीडिया का उसकी संवेदनशीलता तथा भावुक क्षणों में समर्थन करने के लिए धन्यवाद।’ इसमें कहा गया कि शुभचिंतक सेलेब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर-5, लोखंडवाला परिसर, अंधेरी पश्चिम में सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक अपनी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं।

परिवार ने कहा कि मीडिया भी अपना सम्मान व्यक्त कर सकता है, ‘‘बशर्ते, कैमरा, रिकार्डिंग उपकरण आदि संबंधित स्थल से बाहर रखे जाएं।’’  बयान में कहा गया, ‘‘अंतिम यात्रा सेलेब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब से विले पार्ले सेवा समाज शवदाहगृह एवं हिन्दू समाधि स्थल के लिए अपराह्न 2  बजे शुरू होगी।’’  अंतिम संस्कार अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे होगा। भारतीय सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी (54) का शनिवार की देर रात जुमेरिया एमिरेट्स टॉवर्स में होटल में उनके कमरे में निधन हो गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी