'आरआरआर' पर आरोप लगे है कि, इस फिल्म में दो स्वतंत्रता सेनानियों के इतिहास को गलत तरह से दिखाया गया है। पश्चिम गोदावरी जिले के एक छात्र ने फिल्म आरआरआर के खिलाफ ये पीआईएल दर्ज कराई है। छात्र का कहना है कि फिल्म में कई ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है, ऐसे में सेंसर बोर्ड को इस ओर ध्यान देना चाहिए और कड़े कदम उठाने चाहिए।
छात्र का यह भी कहना है की, सेंसर बोर्ड को इस तरफ ध्यान देते हुए कई बड़े कदम उठाने चाहिए। इस मामले की सुनवाई जस्टिस उज्जवल भूयन और जस्टिस वैंकटे्शवर रेड्डी ने की थी। अब इसके बाद अगली सुनवाई का इंतजार किया जा रहा है।
अभी तक इस मामले में फिल्म के निर्देशक और फिल्म 'आरआरआर' की टीम ने किसी भी तरह का कोई बयान नहीं दिया है। बता दें कि यह फिल्म 7 जनवरी को रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए इस फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है।