वरुण धवन और श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। फिल्म युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है और इस तरह की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग लेती है, लेकिन स्ट्रीट डांसर की ओपनिंग अपेक्षा से कम रही।
कंगना रनौट की फिल्म 'पंगा' क्रिटिक्स को तो पसंद आई, लेकिन दर्शकों ने पहले दिन फिल्म से दूरी बना कर रखी। फिल्म ने मात्र 2.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। सिर्फ चुनिंदा मल्टीप्लेक्सेस में ही फिल्म का प्रदर्शन अच्छा रहा। बाकी जगह हाल बेहाल रहे।