Khaali Peeli: ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ने बिना बॉडी डबल के खुद किए खतरनाक स्टंट

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020 (16:52 IST)
ईशान खट्टर और अनन्या पांडे पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं और फिल्म का नाम है- ‘खाली पीली’। ये एक इंटेंस थ्रिलर और रोमांटिक फिल्म है। फिल्म को मकबूल खान डायरेक्ट कर रहे हैं। अली अब्बास जफर जी स्टूडियोज संग मिलकर फिल्म का निर्माण करेंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग वई में चल रही है।

वई के 10 दिन के शेड्यूल में एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख ने एक फाइट सीक्वेंस डिजाइन किया है, जो दोनों लीड एक्टर्स और फिल्म के विलेन जयदीप अहलावत के बीच फिल्माया जाएगा। ईशान और अनन्या पहली बार एक्शन में हाथ आजमाने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं और दोनों ने बिना बॉडी डबल के खुद ही स्टंट्स करने का फैसला किया।



रिपोर्ट के मुताबिक, ईशान खट्टर ने एक सीन शूट किया है, जिसमें उन्हें एक बड़े से पिक-अप गाड़ी से कूदना था और जमीन पर 30 मीटर तक स्लाइड करना था। दोनों ने बड़े पैमाने पर सीन के लिए तैयारी की। ईशान ने वाई के संकरी गलियों में चेस सीक्वेंस भी शूट किया है।

फिल्म का फर्स्ट स्टिल हाल ही में सामने आया है। इस स्टिल में अनन्या और ईशान एक टैक्सी में बैठे नजर आ रहे हैं। ईशान टैक्सी ड्राइवर के गेटअप में हैं और अनन्या पीछे बैठी हैं। इस फोटो को ईशान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।



‘खाली पीली’ साल 2018 में आई तेलुगू फिल्म ‘टैक्सीवाला’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। ‘टैक्सीवाला’ में विजय देवराकोंडा और प्रियंका जावलकर मुख्य भूमिकाओं में थे। ‘खाली पीली’ 12 जून 2020 को रिलीज होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी